Wednesday 4 November 2015

नींद खो गयी

सच ही उन तड़प की रातों मे
मेरी नींद खो गयी ।

जब से उन्हे देखा है
बस उनकी ही यादें हैं
तरुणाई के अलमस्त आलम मे मिलन
उनका यौवन और उनकी बातों मे
मेरी नींद खो गयी ।

कसमकस से भरी मुस्कुराहट
मेरी चाहत बन गयी है
थिरकनों से भरे चूँदर के बीच
चंचल चितवन और उनकी जज़्बातों मे
मेरी नींद खो गयी ।

फागुनी छेड़छाड़ से भरी हसरत
पवन को भी झकझोर गयी है
अरुणिम अधरों से टपकते मद पराग
दिल भ्रमर का गुंजन और उनसे मुलाकातों मे

मेरी नींद खो गयी ।

     ·         जयशंकर प्रसाद द्विवेदी
 

No comments:

Post a Comment