Monday 16 November 2015

मन्नतों का पर्व


मन्नतों का पर्व है छठ  
संस्कृति से ओत प्रोत  ।
तत्व  की परिकल्पना भी
खोल जाती स्वतः स्रोत ॥

संतुष्टि की सीमा विहीन
त्वरित दृष्ट प्रेरणा ।
शुक्ल पक्ष षष्ठी तिथि
देदीप्यमान चेतना  ॥

विश्व का जीवंत ब्रत यह
आत्म शुद्धि से मान तक ।
अर्घ की अवधारणा भी
अवसान से उदीयमान तक ॥

समवेत स्वर मे गुँजती
अन्तःकरण की शुद्धता ।
भानु की स्वर्णिम किरण
स्वतः बेंधती अवरुद्धता ॥

साधना आराधना से
संयमित की संवेदना ।
अभिमान से हो विरत
गूंजीयमान याचना ॥

फैलता आँचल सभी का
सामने प्रत्यक्ष देवता ।
बांटते चलते सभी को
पुरुसार्थ सबको है पता ॥

   


·         जयशंकर प्रसाद द्विवेदी 

No comments:

Post a Comment