Tuesday 23 February 2016

भावहीन मन


मन का स्पंदन
भयहीन
प्रफुल्लित तरु
उर आह्यलादित
भ्रमित नहीं कुछ ।

खुद ही ब्याख्यायित
अपनी भाषा
अपनी शैली
स्तरहीन नहीं
किसी नजर मे ।

सबसे अलग
अद्भुत पहचान
अपना सा भान
मान सम्मान
अनुवादित खुद से ।

देखना ही
अब शेष बचा है
अंतरमन को
अंतरमन से
कहाँ बसा एकांत ।

परिस्थितियों से परे
परिचालित परम्पराएँ
उद्वेलित कर गयीं
वह हर पल
जिसे अपना न सका ।
  
स्पंदन अब
लगता क्रंदन सा
जो था कभी
वंदन सा
अभिनंदन सा ।

भावहीन मन
घुटन से लथपथ
मृत्यु की बाट जोहता
क्रिसित बीमार सा
अधमरा ॥



·         जयशंकर प्रसाद द्विवेदी 

No comments:

Post a Comment